औरया पुलिस का सराहनीय कार्य स्वाट एंव सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए 101 मोबाइल कीमत लगभग 25 लाख रुपए के बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किए गए सुपुर्द मोबाइल स्वामियों के खिल उठे चेहरे। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( पुलिस का सराहनीय कार्य स्वाट एंव सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए 101 मोबाइल कीमत लगभग 25 लाख रुपए के बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किए गए सुपुर्द मोबाइल स्वामियों के खिल उठे चेहरे )
उत्तर प्रदेश जनपद औरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर.शंकर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद औरैया के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक औरैया के आदेशानुसार जनपद की स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल-101 अदद मोबाइल ( कीमत करीब 25 लाख रूपये ) को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया ।
बरामदकर्ता स्वाट/सर्विलांस टीम-
01- प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम निरीक्षक राजीव कुमार
सर्विलांस टीम- हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 दीपक कुमार ,का0 सुबोध यादव,का0 ओमजी पाण्डेय ।
स्वाट टीम- हे0का0 सुधीर सिंह, हे0का0 अकिंत कुमार , का0 सुभाष , का0 ललित कुमार , का0 दुष्यन्त कुमार, का0 अजीत कुमार।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
