औरया फफूंद क्षेत्र उत्कर्ष कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में दिपावली पर्व छात्राओं का रंगारंग/रगोंली एवं दियामेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( फफूंद क्षेत्र उत्कर्ष कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में दिपावली पर्व छात्राओं का रंगारंग/रगोंली एवं दियामेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित )

उत्तर प्रदेश औरैया कस्बा फफूंद के कायस्थान में स्थित श्री चंद्रशेखर दुबे, प्रेमवती स्मृति एजुकेशन संस्थान के द्वारा संचालित उत्कर्ष कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली, कैंडिल एवं दियामेकिंग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र – छात्राओं को डायरेक्टर आरती दुबे के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। उत्कर्ष कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक कपिल दुबे ने बताया कि रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं। तथा नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं। दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी जी के स्वागत में घर के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाई जाती हैं जिस से घर में लक्ष्मी जी हर हमेशा विराजमान रहें और घर में धन की कभी कमी न रहे। इसी के साथ डायरेक्टर आरती दुबे व प्रबंधक कपिल दुबे ने संस्थान उत्कर्ष परिवार को दीपावली की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज स्नेहा मैडम, संजय शर्मा, सतीश शर्मा, शुभम, आलम, शिवानी, जरीसा मैडम आदि शिक्षक परिवार उपस्थित रहा।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!