औरया जिलाधिकारी ने सरहानिय कार्य ग्राम लालपुर में दिपावली पर्व असहाय एवं असमर्थ के परिवारजनों उपहार वितरण कर बांटी खुशियां परिजनों के खिल उठे चेहरे । ( पंकज सिंह राणावत की खास )


( जिलाधिकारी ने सरहानिय कार्य ग्राम लालपुर में दिपावली पर्व असहाय एवं असमर्थ के परिवारजनों उपहार वितरण कर बांटी खुशियां परिजनों के खिल उठे चेहरे )
उत्तर प्रदेश औरैया दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम लालपुर नौली में पहुंचकर गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़ सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों को मिठाइयाँ भेंट कीं और दीपावली के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि त्योहारों का असली उद्देश्य एक-दूसरे के साथ खुशियाँ बाँटना और सामूहिकता का अनुभव करना है। जिलाधिकारी की इस पहल ने न केवल गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि समाज में एकजुटता और सहानुभूति का संदेश भी दिया। उनके प्रयासों ने साबित किया है कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए छोटे-छोटे कदम कितने महत्वपूर्ण होते हैं। इस तरह की मानवीय गतिविधियाँ निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगी, और दीपावली का यह पर्व और भी विशेष बन गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0//रा0) महेंद्र पाल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

( पंकज सिंह राणावत की खास )
