कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र में विगत दिनों हुई मोबाइल की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मारी मात्रा में चोरी किया गया माल बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )

( एडीसीपी दक्षिण मनोज कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी )
( थाना नौबस्ता क्षेत्र में विगत दिनों हुई मोबाइल की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मारी मात्रा में चोरी किया गया माल बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र में विगत दिनों मोबाइल की दुकान में हुई लूट का पुलिस ने किया चोरी का खुलासा। पूर्व मोबाइल शॉप में चोरों ने किया था लाखों रुपए के मोबाइल चोरी। मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। थाना नौबस्ता__दोनों चोरों के पास से 33 अदद मोबाइल फोन, 2अदद टेबलेट और 1100 रू के किए गए बरामद। शातिर चोरों के पास से चोरी का लगभग पूरा माल हुआ बरामद। आरोपित राकेश पासी और कन्हैया गौतम को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट )
