उन्नाव क्षेत्र में अलिशा अंसारी पर दर्जनों मुकदमे के बाद भी शासन प्रशासन खामोश जाने क्यों बना चर्चा का विषय। ( नफीस खान की खास रिपोर्ट )

( उन्नाव क्षेत्र में अलिशा अंसारी पर दर्जनों मुकदमे के बाद भी शासन प्रशासन खामोश जाने क्यों बना चर्चा का विषय )

उत्तर प्रदेश कानपुर व उन्नाव के कई ज़िलों में फैलाये है अलिशा अंसारी जुर्म का अपना मायाजाल सूत्रों से अनैतिक व्यापार के धंधे में भी कई जनपदों में फैलाये है जुर्म का अपना मायाजाल कई जनपदों के पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज अलिशा अंसारी का जुर्म की दुनिया मे तगड़ी पैठ है इसी वजह से जुर्म करने से ये शातिर महिला हिजकिचाती नही है आप ने अभी तक पुरुष डॉन के किस्से तो बहुत सुने होंगे लेकिन आज एक महिला माफ़िया के बारे जानेंगे कि कितनी कुख्यात ये महिला है इस अघोषित लेडी डॉन पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी लॉयर बन उनकी ड्रेस पहन रखी है अब वो दिखने में पुरुषों की तरह रहती है काला कोर्ट पहन कर वर्दी धारियों को चकमा देती फिरती है कानपुर थाना जूही FIR,N,137/16,धारा,380,411 रितु ज्वेलर्स कि दुकान से दो सोने की बाली चोरी करने में जेल जा चुकी है जिसका मुकदमा कानपुर नगर के माननीय न्यायालय M,M 8 में चल रहा है अघोषित लेडी डॉन जेल से छूटते ही नया अपराध करती है सूत्रों से थाना नजीराबाद क्षेत्र में कोठा चलाते पकड़ी गई 50000 थानेदार ने लेकर छोड़ा था अलिशा अंसारी ने अपना हेयर इस्टाइल भी बदल दिया अलिशा अंसारी फर्जी दस्तावेज बनवाने में बहुत माहिर है जाली दस्तावेज के माध्यम से अलीशा से बन रही है फिरदौस परवीन उन्नाव जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव इस महिला गैंग संचालक व कानपुर आयकर विभाग से जारी अलीशा अंसारी का पैन कार्ड,नंबर,AYJPA,1642H व फिरदौस परवीन का आधार कार्ड,संख्या,601690548437
के मामले में गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराके कठोर कानूनी कार्रवाई के कोतवाली गंगा घाट प्रभारी को आदेश करे महिला द्वारा लोगो में बनाए गए भय से निजात दिलाए |

( नफीस खान की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!