वृन्दावन एसएम योगा रिचर्स इंस्टीट्यूट न्यूरो पैठे हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मचारी युवक ने कमरे में फांसी के फंदे से लटककर दी जान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस। ( मथुरा जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यान पचौरी की खास रिपोर्ट )

( एसएम योगा रिचर्स इंस्टीट्यूट न्यूरो पैठे हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मचारी युवक ने कमरे में फांसी के फंदे से लटककर दी जान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस )
वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित एसएम योगा रिचर्स इंस्टीट्यूट न्यूरो पैठे हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने शुक्रवार को फांसी के फंदे लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक की टीम ने मौके से सेंपल लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन आश्रम के समीप स्थित एसएम योगा रिसर्च इंस्टीट्यूट & न्यूरो पैठे हॉस्पिटल में कार्यरत निरंजन कुमार पुत्र राम भारत लाल उम्र करीब 31 वर्ष निवासी हिलसा नालंदा बिहार ने हॉस्पिटल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। इसकी जानकारी आश्रम में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को तब हुई जब शुक्रवार की सुबह जगार होने के कई घंटे बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया।जब लोगो ने कमरे से झाक कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को फंदे उतारकर सेंपल ले लिए है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों स्पष्ट पता लग सकेगा।आश्रम के लोगो ने बताया कि वह एक महीने पहले ही आया था। जोकि कुछ दिन से डिप्रेशन में दिख था।

( मथुरा जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यान पचौरी की खास रिपोर्ट )
