अलवर थाना राजगढ़ क्षेत्र में बाजार से सामान लेकर घर जा रहे युवक को 04 अज्ञात लोगों सरिया लाठी-डंडे से हमला कर किया लहुलुहान। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( थाना राजगढ़ क्षेत्र में बाजार से सामान लेकर घर जा रहे युवक को 04 अज्ञात लोगों सरिया लाठी-डंडे से हमला कर किया लहुलुहान )

अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के साबोला बांध बस्ती में एक युवक को लोहे के सरिए से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल जिसे उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया जहां पर भी हालत नाज़ुक होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रकरण अनुसार साबोला बांध थाना राजाजी निवासी छोटेलाल बंजारा पुत्र मोहरपाल बंजारा ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार की सांयकाल करीब साढ़े आठ बजे उसका छोटा भाई विष्णुलाल उर्फ किशन लाल टहला बाईपास से सामान लेकर घर पर आ रहा था तभी रास्ते में हाईवे पर मंजीत बन्जारा रोक कर गाली गलौज करने लगा तथा मंजीत ने फोन कर अपने भाई अंकुर लाल,पूरण बंजारा को बुला लिया तथा इन सभी ने भाई के साथ मारपीट की तथा मंजीत ने लोहे के सरिए से विष्णु के सिर पर मारी जिसे राजगढ़ अस्पताल भर्ती कराया जहां से अलवर रैफर कर दिया लेकिन हालत नाज़ुक होने पर अलवर से जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने साबोला बांध निवासी मनजीत बंजारा, अंकुर,लाला,पूरण बंजारा के विरुद्ध बी एन एस 2023की धारा 115(2),126(2),352में मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!