अलवर थाना राजगढ़ क्षेत्र में विगत दिनों हुई लोहा व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के लूटे गए सामान एंव लूट में उपयोग की गई कार व अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

( थाना राजगढ़ क्षेत्र में विगत दिनों हुई लोहा व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के लूटे गए सामान एंव लूट में उपयोग की गई कार व अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग के मध्य स्थित सैनी पेट्रोल पंप के समीप लोहा व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि फायरिंग प्रकरण में रैकी करने वाला आरोपी राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बूचपुरी निवासी दिनेशचंद उर्फ रिंकू मीना व घटना को करने के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाने वाला आरोपी खेड़ली थाना क्षेत्र के रोनीजाथान निवासी सतीश मीना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गत 24 अक्टूबर को राजगढ़ कस्बा निवासी लोहा व्यापारी हरिशंकर गुप्ता मूनपुर लोहा गोदाम से राजगढ़ आ रहे थे। जिनको अज्ञात बदमाश ने कार से पीछा कर टायर में गोली मारकर गाड़ी आगे लगवाकर रुकवाई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की गई। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता से घटना से खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना दौसा जिले के महवा थाने का हिस्ट्रीशीटर भगवान सहाय उर्फ काडू पुत्र दिलीप सिंह मीणा, बहतुकलां थाना क्षेत्र के पंकज, महेंद्र कुमार व ज्ञानचन्द को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। जिनके कब्जे वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टे को भी बरामद किया। पुलिस आरोपियों से फायरिंग करने के मामले में पूछताछ के लिए जुट गई है।
बाइट-रामजीलाल मीना, थानाधिकारी, पुलिस थाना, राजगढ़

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!