भोपाल थाना महिला पुलिस द्वारा महिला के पति से ब्लैकमेल कर 15 लाख की ठगी करने वाली 02 महिलाओं को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट ) ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट -अंजना दुबे , टीआई महिला थाना )
( थाना महिला पुलिस द्वारा महिला के पति से ब्लैकमेल कर 15 लाख की ठगी करने वाली 02 महिलाओं को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
भोपाल महिला थाना पुलिस ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रु ठगने वाली दो युवतियों को किया गया गिरफ्तार । पुलिस ने बतया की 6 नवंबर को एक महिला ने शिकयत की थी दो सौम्या उर्फ रश्मि मोनिका उर्फ रश्मि साहू नाम की दो लड़कियों ने मेरे पति को ब्लैकमेल करके अभी तक 13 से 15 लाख रुपए ले चुकी है.जाँच के बाद महिला थाना में दो युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.जानकारी के मुताबिक ये युवतियाँ अश्लील फोटो वीडियो बनाकर धमकी देती थी. ये युवतिया ब्लैकमेल अलग अलग चीजों की डिमांड करके करती थी. पुलिस ने आरोपी युवतियों के कब्जे से 2, लाख चालीस हज़ार रू जब्त किए. पुलिस को उम्मीद है की इन ब्लेकमेलर लड़कियों ने और भी लोगो को. जाल मे फसाकर ब्लेकमेल किया होगा |

( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )
