औरया थाना कोतवाली पुलिस/स्वाट/सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान विगत दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चोरी किए गए माल को सकुशल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना कोतवाली पुलिस/स्वाट/सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान विगत दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चोरी किए गए माल को सकुशल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 12/11/24 को स्वाट/सर्विलान्स व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 609/24 धारा 304 बीएनएस से संबंधित 03 अभियुक्तगण- अतुल, गणेश व बडे उर्फ रोशनलाल को 9100/- रूपये(लूटे हुए), 02 तमंचे व 04 कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार कर लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया । दिनांक 10.11.2024 को श्रीमती मीरा देवी पत्नी स्व०राधाकृष्ण निवासी ग्राम पढीन कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा कोतवाली औरैया पर लिखित सूचना दी गई कि प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 08.11.24 को अपने लड़के शिवम की शादी के लिए पंजाब नेशनल बैंक कानपुर रोड औरैया से 30000/- रूपये निकलकर एक झोले में रखकर घर ले जाते समय दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा झोला जिसमें 30000/- रूपये छीन कर पढीन बैरियर की तरफ तेजी से भाग गए थे जिसके आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 609/24 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 12.11.2024 को स्वाट/सर्विलान्स व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तगण- 1. अतुल को एक तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं 2600/- रूपये 2. गणेश को 3500 रूपये 3. बड़े उर्फ रोशनलाल को एक तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3000 रूपये सहित माँ श्री देवी धर्म काँटा के पास से समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली औरैया के मु0अ0स0 609/24 मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तमंचा- कारतूस बरामदगी के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0 612 व 613/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अपराध का तरीका-
अभियुक्तगणों द्वारा दिन-दहाड़े लूट करना
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. अतुल पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरैया उम्र करीब 30 वर्ष
2. गणेश देव पुत्र विद्याराम निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरैया उम्र करीब 24 वर्ष
3. बड़े उर्फ रोशनलाल उर्फ धीरेन्द्र पुत्र सिपाहीलाल निवासी ग्राम सराय गढ़ेवा थाना रुरा, कानपुर देहात उम्र करीब 33 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 612/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अतुल, थाना कोतवाली जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0- 613/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बड़े उर्फ रोशनलाल, थाना कोतवाली जनपद औरैया
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 609/2024 धारा 304, 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद औरैया
बरामदगी-
1. दो तमन्चे .315 बोर
2. चार कारतूस .315 बोर
3. कुल 9100/-रूपये नकद(लूटे हुए)
4. होन्डा एक्टिवा स्कूटी (नं0 UP 77 L 8088)
5. एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल
आपराधिक इतिहास-
1. अभियुक्त- बडे उर्फ रोशन उर्फ धीरेन्द्र
1. मु0अ0स0 350/20 धारा 411/413/420 भादवि0 थाना अछल्दा जनपद औरैया
2. मु0अ0स0352/20 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना अछल्दा जनपद औरैया
3. मु0अ0स0 376/22 धारा 392/411 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
4. मु0अ0स0 597/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली औरैया
5. मु0अ0स0 598/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली औरैया
6. मु0अ0स0 205/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना बिधूना जनपद औरैया
7. मु0अ0स0 267/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना बिधूना जनपद औरैया
8. मु0अ0स0 332/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना बिधूना जनपद औरैया
9. मु0अ0स0 455/22 धारा 3(1) गैं0एक्ट थाना बिधूना जनपद औरैया
10. मु0अ0स0 619/19 धारा 379/411 भादवि0 थाना भोगनीपुर कानपुर देहात
11. मु0अ0स0 287/20 धारा 3(1) गै0एक्ट थाना मंगलपुर कानपुर देहात
12. मु0अ0स0 396/19 धारा 120बी/392/411 भादवि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात
13. मु0अ0स0 535/19 धारा 399/402/411 भादवि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात
14. मु0अ0स0 62/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना चकरनगर इटावा
15. मु0अ0स0 88/23 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना चकर नगर इटावा
2. अभियुक्त-
3 अतुल कुमार
1. मु0अ0स0 0555/2023 धारा 34/395/412 भादवि0 थाना खैर अलीगढ
2. मु0अ0स0 579/23 धारा 34/395/412 भादवि0 थाना खैर अलीगढ
3. मु0अ0स0 660/23 धारा 2/3 उ०प्र०गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना खैर अलीगढ
4. मु0अ0स0 096/22 धारा 323/354/452/504/56 भादवि0 थाना अछल्दा जनपद औरैया
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्रथम टीम- निरीक्षक श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम जनपद औरैया, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 दीपक कुमार, हे0का0 अंकित कुमार, हे0का0 सुधीर, का0 ओमजी, का0 सुबोध यादव, का0 ललित कुमार, का0 सुभाष, का0 दुष्यन्त कुमार, का0 अजीत कुमार, का0 विपेन्द्र
द्वितीय टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह राठी कोतवाली औरैया, निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह, उ0नि0 जाकिर हुसैन, उ0नि0 तन्मय चौधरी, का0 अर्जुन सिंह, का0 शशिकान्त, का0 ओमकार
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )