मथुरा थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान गैंग लैड के सदस्य द्वारा क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फलाने वाले अभियुक्त की हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल जामा तलाशी कब्जे से 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( मथुरा जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )

( थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान गैंग लैड के सदस्य द्वारा क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फलाने वाले अभियुक्त की हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल जामा तलाशी कब्जे से 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश मथुरा थाना कोतवाली पुलिस की गैंग लैंड का सदस्य के साथ  अलवर-बाजना पुल के पास हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से हुआ घायल । अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 03 जिंदा व 03 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद । अभियुक्त को उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल । जिसके द्वारा दिनांक मंगलवार को अपने साथियों के साथ लूट के इरादे तथा आम जनमानस में दहशत फैलाने के उद्देश्य से जन्मभूमि लिंक रोड पर तोमर गेस्ट हाउस पर सरे आम फायरिंग की गई थी । अभियुक्त हरिओम पुत्र रामावतार निवासी ओमनगर जन्म भूमि लिंक रोड थाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है ।
( मथुरा जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )
samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!