आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र घरों में चल जिस्मफरोशी का कारनामा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के संचालक/संचालिका सहित 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( एसीपी अरीब अहमद और एसीपी सुकन्या शर्मा )
( थाना ताजगंज क्षेत्र घरों में चल जिस्मफरोशी का कारनामा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के संचालक/संचालिका सहित 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश आगरा एसीपी अरीब अहमद और एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में थाना ताजगंज इलाके के मुकुंद विहार बड़े पैमाने पर हो रहा था जिस्मफरोशी का धंधा कई घरों में पुलिस ने की छापेमारी जिस्मफरोशी के काले कारोबार पर पुलिस का छापा । Ngo की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी । जिस घर पर की गई छापे मार करवाई उसके बाहर लिखा था यह घर फैमिली का है । कार्रवाई में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को लिया हिरासत में ।

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )
