झांसी थाना शाहजहांपुर क्षेत्र विगत दिनों SDM की गाड़ी के उपर डांस करने का विडियो को एडीएम ने लिया संज्ञान में लेते हुए प्राईवेट गाड़ी के गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत। ( सत्येन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट झांसी )

( एडीएम (F/R) झाँसी की वीडियो बाइट- )
( थाना शाहजहांपुर क्षेत्र विगत दिनों SDM की गाड़ी के उपर डांस करने का विडियो को एडीएम ने लिया संज्ञान में लेते हुए प्राईवेट गाड़ी के गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत )
झांसी में थाना शाहजहांपुर क्षेत्र विगत दिनों SDM की गाड़ी के उपर डांस करने का विडियो हुए वायरल को जिसमे बोनट पर चढ़कर युवती जमकर ठुमके लगा रही है। साथ में एक युवक भी उसके साथ डांस कर रहा है। गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी (एसडीएम रैंक के अधिकारी) की बताई जा रही है। वीडियो मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मच गई है। गाड़ी एक निजी फर्म के जरिए बीडा में लगी है। प्रशासन ने निजी ड्राइवर की गलती मानते हुए थाने में तहरीर दी है। साथ ही ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस दिया गया है। घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को तालौड़ गांव निवासी शीलू के परिवार में बच्चे का बर्थ-डे था। इसमें बार-बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था। देर रात प्रोग्राम चल रहा था। तभी युवती एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई और डांस करने लगी। पीछे से एक युवक भी बोनट पर चढ़कर डांस करने लगा। वीडियो में नजर आ रहा है कि बोनट पर युवती व युवक डांस कर रहे हैं। जबकि गाड़ी का सायरन बज रहा है और लाल-नीली बत्ती पर जल रही है। अंदर ड्राइवर भी बैठा है। आसपास लोग खड़े हुए हैं। कुछ देर बाद युवक नीचे उतर जाता है। मगर, चंद सेकेंड में वह फिर से बोनट पर चढ़कर युवती के साथ डांस करने लगता है। लोग पैसे भी लुटा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
( सत्येन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट झांसी )