औरया अजीतमल जनता महाविद्यालय में 18/35 वर्षीय युवाओं/युवतियों के लिए 19 नवंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला मेले में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर वेवसाईट पर आनलाइन निशुल्क पंजीकृत करें । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( अजीतमल जनता महाविद्यालय में 18/35 वर्षीय युवाओं/युवतियों के लिए 19 नवंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला मेले में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर वेवसाईट पर आनलाइन निशुल्क पंजीकृत करें )

औरैया अजीतमल जनता महाविद्यालय अजीतमल के प्रचार डॉक्टर अरविंद कुमार शर्मा न्यू जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं/युवतियों को रोजगार/ स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। कुलपति छत्र पति शाहू जी महा विश्व विद्यालय कानपुर संरक्षक प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा जनता महाविद्यालय अजीतमल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 नवम्बर को जनता महाविद्यालय अजीतमल परिसर में किया जाना प्रस्तावित्त है उक्त पद के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है एवं आयु 18 से 35 वर्ष है।
उन्होंने बताया है कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी इस लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfdPo1EadbVs_uFRidVujo28EByK0PP_aU1daqHN34FA7h22Q/viewform?usp=sf_link पर पंजीकृत होकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी सी0वी0 की प्रतियों एवं मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे। इसमें 6 कंपनियां NAW ,SMARTSTAFF,KALPATRU,ALL DIGI,PAYTM,USFD आदि भाग ले रही हैं जिसमे कुल 350 से अधिक बच्चों का चयन किया जाएगा। जिसमें कुछ कंपनियों और भी बढ़ाने की संभावना है।अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय आदि देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें किसी भी जनपद के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!