औरया एंटीकरप्शन टीम ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को 15,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफतार विद्युत विभाग में मच गया हड़कंप। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( एंटीकरप्शन टीम ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को 15,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफतार विद्युत विभाग में मच गया हड़कंप )

उत्तर प्रदेश जनपद औरैया में भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्यवाही,भ्रष्टाचार निवारण संगठन, (उ0प्र0) की कानपुर इकाई द्वारा जनपद औरेया में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता संजीव शर्मा को एक फूड्स फैक्ट्री से 15,000/रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया..आप को बता दे कि विधूना एंट्री करप्शन टीम ने बुधवार की शाम थाना बेला क्षेत्र के गांव कैथावा स्थित महावीर एग्रो फूड्स कोल्ड स्टोर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विधुत विभाग के सहायक अभियंता(मीटर)संजीव शर्मा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत कोल्ड स्टोर में मीटर लगाने के नाम पर मांगी जा रही थी। जानकारी के अनुसार तिलक सिंह ने एंट्री करप्शन टीम से मदद की अपील की जिसके बाद बुधवार को एंट्री करप्शन टीम के निरीक्षक चतुर सिंह ने अपनी टीम के साथ गोल्ड स्टोर पहुंचे।


( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!