आगरा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकंदरा दवा फैक्ट्री में की छापेमारी से मच गया हड़कंप भारी मात्रा में दवा एवं रा मिटी रियल बरामद कर संचालक सहित 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकंदरा दवा फैक्ट्री में की छापेमारी से मच गया हड़कंप भारी मात्रा में दवा एवं रा मिटी रियल बरामद कर संचालक सहित 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में में दवाइयों की दो फैक्ट्रियों की छापेमार कार्यवाही । पशुओं की बनाई जाती थी मेडिसिन और इंजेक्शन दोनों फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में नकली पशुओं की दबाई बरामद । जीजा अश्वनी गुप्ता और साला सौरभ दुबे फैक्ट्रियों को करते है संचालित । औषधि विभाग और सिकंदरा पुलिस मौके पर लाखों रुपए की दबाई फैक्ट्री में पकड़ी ।
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )