औरैया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एंव ए,आर,टी,ओ, द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना आयना क्षेत्र बालू घाट खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान भारी मात्र में पोकलेन मशीन व डंफर ट्रक आदि बरामद कर किया गया सीज दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एंव ए,आर,टी,ओ, द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना आयना क्षेत्र बालू घाट खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान भारी मात्र में पोकलेन मशीन व डंफर ट्रक आदि बरामद कर किया गया सीज दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )
उत्तर प्रदेश औरैया अयाना थाना क्षेत्र में बीजलपुर बालू घाट पर जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी औरैया अभिजीत आर शंकर ने किया औचक निरीक्षण । जहां डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश। नियमानुसार मानक के अनुरूप खनन किए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी को दिए जांच के निर्देश एवं जिलाधिकारी ने नियम विरुद्ध खनन कर रही 2 पोकलेन मशीनों को सीज करने के दिए निर्देश। जांच कर रही उप जिलाधिकारी ने बताया 2 पोकलेन, परमिट न होने पर 10 खाली ट्रक, बाकी गाड़ियों को आगे की जांच के लिए सीज किया गया, नियम शर्तो पर दिए गए बालू घाट के पट्टे की जांच की जा रही हैं । बालू घाट बीझालपुर पहुंचे आला अधिकारियों में खनन अधिकारी औरैया, ए.आर.टी.ओ.औरैया, उप जिलाधिकारी अजीतमल, सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )