औरया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शेरगढ घाट का किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शेरगढ घाट का किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )
उत्तर प्रदेश औरैया। जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ शेरगढ़ घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शेरगढ़ घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये,ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को प्रकाश व्यवस्था, बेरीकेटिंग सहित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )