मथुरा थाना जमुना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई युवक की मौत मृतक के पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस बहू को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस। ( मथुराआचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( पिता मनोहर )
( थाना जमुना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई युवक की मौत मृतक के पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस बहू को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस )
मथुरा थाना जमुना पार के गांव लोहवन में पति-पत्नी के झगड़े में पति की संदिग्ध पस्थिति में मौत । पिता ने बेटे की बहू पर हत्या काराने का लगाया आरोप । यमुना पार के गांव लोहवन में शुक्रवार की सुबह तड़के 4बजे 26 वर्षीय युवक की संदीध पस्थिति में मौत हो गई जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया पिता मनोज सिंह ने बताया कि बेटा पेंटिंग का काम करता है । अशोक की शादी 14 वर्ष पूर्व जलेसर रोड आरेला से की गई थी शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में झगड़ा होने लगे जिसमें पत्नी दो बार माई के चली गई तो मामले को राजीनामा कराकर शांत कर दिया परंतु बेटा बहू में आए दिन झगड़ा हुआ करते थे इसी बीच दो दिन से आपस में झगड़ा चल रहा था मनमुटाव के चलते बीती रात बहू ने अपने परिजनों को बुला लिया और रात्रि में बेटे की हत्या करा दी। को लेकर अपनी ही बहू पर आरोप लगाया। जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस में सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी मृतक पर दो बेटे हैं ।
( मथुराआचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )