कानपुर थाना चौबेपुर क्षेत्र में शादी में गए दम्पति के घर रात्रि में चोरों ने बोला धावा ताला तोड़कर लगभग नगदी सहित लगभग 40 लाख रुपए का माल लेकर हुए फारार मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। ( जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )

(बाइट दुर्गेश गुप्ता )

( थाना चौबेपुर क्षेत्र में शादी में गए दम्पति के घर रात्रि में चोरों ने बोला धावा ताला तोड़कर लगभग नगदी सहित लगभग 40 लाख रुपए का माल लेकर हुए फारार मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी )

उत्तर प्रदेश कानपुर चौबेपुर थाना क्षेत्र कस्बे में देर रात्रि किराना व्यापारी राजेन्द्र गुप्ता के घर में हुई लाखों की चोरी ।चोरों ने में मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चढ़े ऊपचोरों में तिजोरी का ताला तोड़कर नगदी सहित लगभग 40 लाख का ज्वेलरी की पार । परिवार शादी समारोह में होने गया था सामिल । देर रात चोरों ने घर सूना पाकर दिया घटना को अंजाम ।ग्रह स्वामी राजेंद्र गुप्ता के अनुसार दो तिजोरी का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग नगदी सहित 40 लाख की ज्वेलरी की पार । पूरा परिवार कानपुर चाचा की बेटी की शादी में होने गया था शामिल जिसका चोरों ने उठाया फायदा । जानकारी होने पर गृह स्वामी राजेंद्र गुप्ता ने डायल 112 पर दी सूचनाडायल 112 की पुलिस पहुंची मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे  गृह स्वामी ने थाने में चोरी की घटना की दी  तहरीर ।

 

( जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!