आगरा थाना बसई जगनेर क्षेत्र में ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( थाना बसई जगनेर क्षेत्र में ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना बसई जगनेर तांतपुर क्षेत्र मे गंगापुरी समाधि पर ग्रामीणों ने बदमाश को रेंगे हाथ पकड़ा मामला रविवार शाम लगभग सात बजे का है जब दिनेश पुत्र धर्मसिंह उम्र लगभग (34)साल विजय पूरा थाना नादन पुर राजस्थान मोटर साईकिल को समाधि पर खड़ी कर मोटर साईकिल मे लगी प्लेटो को तोड़ने लगा वहाँ पर खड़े ग्रामीणों को शक हुआ ओर उससे पूछ ताछ करने लगे कि भाई ये गाड़ी किसकी है ओर इसकी प्लेटो को क्यों तोड रहा है तो दिनेश पुत्र धर्मसिंह उल्टे सीधे जबाब देने लगा ओर पिस्टल निकाल कर क्षेत्रीय लोगों को धमकाने लगा ओर कहता है कि मैं पहले ही तीन लोगों को मार चुका हूँ लेकिन ग्रामीण उसकी धमकियों से नहीं डरे ओर सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटर साईकिल कब्जे मे ली तब तक वह ग्रामीणों को चकमा देकर वहाँ से बदमाश निकल गया काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने खोज निकाला ओर पुलिस के सुपुर्द कर दिया थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पूछ -ताछ की जा रही है ओर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट आगरा )