मथुरा थाना सुरीरा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल दूसरा अंधेरे का मौका पाकर हुआ फरार कब्जे से नगदी 10400 रुपए 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया गिरफ्तार फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस।  ( जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट  )

( थाना सुरीरा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल दूसरा अंधेरे का मौका पाकर हुआ फरारअभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस )

मथुरा थाना सुरीर पुलिस एवं एसओजी टीम की फरमान गैंग का सक्रिय शातिर बदमाश के साथ एक्सप्रेस वे टैंटी गांव अण्डरपास के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा अंधेरे का मौका पाकर हुआ फरार । घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह कारतूस, चोरी के 10400/- रुपये व मोटर साइकिल बरामद । अभियुक्त को उपचार के लिए भेजा सीएचसी नौहझील । अभियुक्त सुरीर व टैटीगांव में दुकानों से चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम । घायल अभियुक्त नबाव प गाँव राल जनपद मथुरा का बताया जा रहा है ।फरमान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सुखदेवनगर सौंख रोड थाना कोतवाली मौके से फरार।

 ( जॉइंट एडिटर न्यूज़ आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट  )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!