भोपाल थाना बैरागढ क्षेत्र विगत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों हुई युवक की मौत का पुलिस ने किया खुलासा सगे भाइयों ने की हत्या दोनों अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट भोपाल )

( बाइट कमलजीत सिंह रंधावा, थाना प्रभारी )
( थाना बैरागढ क्षेत्र विगत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों हुई युवक की मौत का पुलिस ने किया खुलासा सगे भाइयों ने की हत्या दोनों अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
भोपाल बैरागढ़ में संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में मिले युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है…घर में ही युवक के दो सगे भाइयों ने मिलकर हत्या की थी… बैरागढ़ थाना प्रभारी कमलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि…घटना 9 नवंबर की रात की है… 22 वर्षीय युवक को संदिग्ध हालत में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला घोंटने की बात सामने आई … पुलिस ने बताया कि …मृतक के परिवार जनों से अलग अलग पूछताछ की गई… जिसमें सभी के बयानों में विभिन्नता पाई गई… जिसके आधार पर जब पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की…थाना प्रभारी ने पूरी घटना बताते हुए कहा कि… अंशुल यादव रात में शराब पीकर घर आता था… उस दिन भी वह रात में घर आया … साथ में नॉन वेज लेकर आया था … घर में नॉनवेज न लाने को लेकर विवाद हुआ था…जिसकी वजह से उसके दोनों भाई नाराज हो गए… और उसके साथ मारपीट की गई…उनके घर में नॉन वेज नहीं खाया जाता हैं… विवाद ज्यादा बढ़ा तो दोनों भाइयों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी… फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है…इसके साथ ही उनकी मां पर भी मामला दर्ज किया गया है…
( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट भोपाल )