मथुरा थाना महावन क्षेत्र में युवक को अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर हुए फरार मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। ( मथुराआचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( बाइट -शैलेश कुमार पांडेय ,एसएसपी ,मथुरा )
( थाना महावन क्षेत्र में युवक को अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर हुए फरार मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस )
मथुरा थाना महावन क्षेत्र के गांव कारव लक्ष्मी नगर रोड कुल्हाड़ी से गला रेत कर युवक की नृशंस हत्या ।अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस मौके से पुलिस ने बरामद की कुल्हाड़ी गांव नगला धनुआ में अपने मामा के यहां रहकर दूध का काम किया करता था मृतक पंकज हाथरस मुरसान का रहने वाला था पंकज हत्या की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण ।डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी जुटाए घटना के साक्ष्य । घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने गठित की चार टीम ।
( मथुराआचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )