औरया जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता से सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक दिए गए सख्त आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 ( जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता से सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक दिए गए सख्त आवश्यक दिशा निर्देश ) 

उत्तर प्रदेश औरैया जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि चयनित ग्राम पंचायतों के पंचायत घरों को उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा ग्रास कटर आदि भी क्रय किए जाएं साथ ही साउंड, माइक, मैटी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्यों की प्रगति के संबंध में ग्रामवार डिजिटल डायरी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और आर0आर0सी0 सेंटर पर पहुंचकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर एडीओ पंचायत द्वारा कार्य में रुचि न लेने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए और आगामी 7 दिनों में शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराने को कहा। उक्त के उपरांत मा0 प्रधानमंत्री जी/मा0 मुख्यमंत्री जी आवासों के चयन के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामवार डिजिटल डायरी तैयार कर पात्रों का चयन करें जिससे पात्रों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।उन्होंने एडीओ पंचायत औरैया को बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां भी आर0आर0सी0 सेंटर नहीं है वहां बनवाए जाएं और जहां बनकर तैयार हैं उन्हें क्रियाशील किया जाए जिससे कूड़ा निस्तारण संभव हो सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!