औरया थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान विगत दिनों मोबाइल टावर से हुई बैटरी चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चोरी की 14 बैटरी एक कार व एक लोडर एंव 03 मोबाइल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान विगत दिनों मोबाइल टावर से हुई बैटरी चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चोरी की 14 बैटरी एक कार व एक लोडर एंव 03 मोबाइल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/11/24 को थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लज्जानगर मोबाइल टावर की बैट्री बैंक के सेल चोरी के सम्बन्ध में थाना ऐरवाकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 176/2024 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के अभियोग का सफल अनावरण किया गया । वादी श्री सुधीर कुमार सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13/14 की रात्रि में थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लज्जानगर में इण्डस कम्पनी के मोबाइल टावर की बैट्री बैंक से सेल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिये गये है इस सम्बन्ध में थाना ऐरवाकटरा पर मु0अ0सं0 176/2024 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना के शीध्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था इसी क्रम में थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.अभिषेक शर्मा 2.अरबाज 3.जितेन्द्र कुमार को ऐरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर समायन तिराहे से समय 4:30 बजे चोरी किये हुए मोबाइल टावर बैट्री व एक अदद अर्टिंगा कार तथा एक अदद लोडर सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 176/2024 धारा 305 बीएनएस में धारा 317(2) की बढोत्तरी की कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अपराध का तरीका-
मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करना ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1.अभिषेक शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी मो0 अम्बेडकरनगर कस्बा थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र करीव 21 वर्ष
2.जितेन्द्र कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह राजावत निवासी ग्राम बसई थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र करीव 20 वर्ष
3.अरबाज पुत्र अबरार निवासी नई मस्जिद के पास नवीन बस्ती थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र करीव 25 वर्ष
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 176/2024 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास-
अभिषेक शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 319/24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना बिधूना जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 350/24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना बिधूना जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 190/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना बेला जनपद औरैया
4.मु0अ0सं0 595/24 धारा 305ए/331(4) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया ।
जितेन्द्र कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह राजावत उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 319/24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना बिधूना जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 350/24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना बिधूना जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 190/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना बेला जनपद औरैया
4.मु0अ0सं0 595/24 धारा 305ए/331(4) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया ।
अरबाज पुत्र अबरार उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 176/24 धारा धारा 305/317(2) बीएनएस थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 319/24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना बिधूना जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 350/24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना बिधूना जनपद औरैया
4. मु0अ0सं0 190/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना बेला जनपद औरैया
5. मु0अ0सं0 595/24 धारा 305ए/331(4) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया
बरामदगी –
1. 14 अदद टावर बैट्री कम्पनी एक्साइड 600 एएच
2.चोरी में प्रयुक्त एक अदद अर्टिंगा कार नं0 UP 79 V 6629
3. एक अदद लोडर UP 79 T 9488
4.अभियुक्तगण के 3 अदद मो0फोन
5. 15500 रूपये (जामा तलाशी से)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष ऐरवाकटरा श्री जीतमल
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार
3.का0 339 कृष्ण चन्द्र शुक्ला
4.का0 51 आलोक शुक्ला
5.हे0का0 342 विनोद कुमार
6.पीआरडी 5021 ग्रीशचन्द्र
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )