औरया थाना कुदरकोट क्षेत्र में विगत विगत दिनों महिला की हत्या का स्वाट/सर्विलांस व थाना कुदरकोट पुलिस टीम ने किया खुलासा पुलिस आला कत्ल बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( पंकज सिंह राणावत ने की खास रिपोर्ट )

( थाना कुदरकोट क्षेत्र में विगत विगत दिनों महिला की हत्या का स्वाट/सर्विलांस व थाना कुदरकोट पुलिस टीम ने किया खुलासा पुलिस आला कत्ल बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )

उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 16.11.2024 को थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भिखरा में बाजरे के खेत में मिले अज्ञात महिला के शव के सम्बन्ध में थाना कुदरकोट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 93/24 धारा 140(3) BNS का सफल अनावरण करते हुए स्वाट/सर्विलांस व थाना कुदरकोट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 17.11.2024 को अभियुक्त अजय यादव को आलाकत्ल सहित किया गया गिरफ्तार ।दिनांक 15.11.2024 को वादिया श्रीमती सरिता पत्नी श्री जयवीर सिंह निवासी ग्राम छोटा पथरिया थाना कुदरकोट जनपद औरैया द्वारा थाना कुदरकोट पर लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी पुत्री को उसकी महिला मित्र द्वारा कानपुर में नौकरी दिलवाने के बहाने से अगवा कर लिया गया है । इस सम्बन्ध में थाना कुदरकोट पर मु0अ0सं0 93/24 धारा 140(3) BNS पंजीकृत किया गया । दिनांक 16.11.2024 को थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भिखरा में बाजरे के खेत में एक अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के क्रम मे उसकी पहचान अंजली पुत्री श्री जयवीर सिंह निवासी ग्राम छोटा पथरिया थाना कुदरकोट जनपद औरैया के रूप में हुई । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अजय यादव को मुखबिर सूचना पर कुदरकोट – बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । बाद पूछताछ अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल एक बंका व मृतका का मोबाईल फोन बरामद किया गया ,गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर धारा 140(3) बी0एन0एस0 में धारा 103(1)/238(1) बी0एन0एस0 एवं 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

अपराध का तरीका-
अभियुक्त द्वारा युवती का अपहरण कर हत्या कर देना

पूछताछ विवरण-
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अंजली से उसकी 10 वर्ष से दोस्ती थी तथा उसको मेने मिलने के लिये ग्राम भिखरा बिधूना – दिवियापुर मुख्य मार्ग पर एक बाजरे के खेत में बुलाया जहां पर हम दोनो में झगडा हो गया था फिर मैने उसके साथ मारपीट कर गला दबा दिया था । जिससे वह वेहोश होकर गिर पड़ी थी । मुझे लगा अगर यह बच गयी तो मुझे पकड़वा देगी । मेरी पास लोहे की छुरी थी । मैने उसका उसी समय बाजरे के खेत में गला काटकर धड़ से अलग कर दिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त–
अजय यादव पुत्र सत्यराम यादव निवासी ग्राम छोटा पथरिया थाना कुदरकोट जिला औरैया उम्र करीब 28 वर्ष

अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 93/24 धारा 140(3), 103(1),238(1) BNS में 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कुदरकोट जनपद औरैया ।

आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 34/22 धारा 102/41सीआरपीसी व 328/379/411/414 भादवि0
2. मु0अ0सं050/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
3 .एनसीआर नं0 14/2023 धारा 323/504 भादवि0

बरामदगी-
एक अदद लोहे की छुरी (हत्या में प्रयुक्त)
एक मोबाईल फोन(मृतिका का)

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्रथम टीम- निरीक्षक श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम जनपद औरैया, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 ओमजी, का0 सुबोध यादव, का0 ललित कुमार, का0 सुभाष, का0 दुष्यन्त कुमार, का0 अजीत कुमार, का0 विपेन्द्र
द्वितीय टीम- थानाध्यक्ष उ0नि0 श्रीमती नीरज शर्मा थाना कुदरकोट जनपद औरैया, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह का0 प्रेमवीर सिंह, का0 अवधेश कुमार, म0का0 ईशा सिंह

( पंकज सिंह राणावत ने की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!