कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक को जिले के न्यू प्रेस पत्रकार संगठन द्वारा फर्जी पत्रकारों पर कसा गया शिकंजा गाड़ियों पर फर्जी पत्रकार लिखाकर ब्लैकमेल व वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमा को धुमिल करने वाले पत्रकारों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने के सम्बन्ध में सौंपा गया ज्ञापन। ( अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट कौशाम्बी )

( पुलिस अधीक्षक को न्यू प्रेस पत्रकार संगठन द्वारा फर्जी पत्रकारों पर कसा गया शिकंजा गाड़ियों पर फर्जी पत्रकार लिखाकर ब्लैकमेल व वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमा को धुमिल करने वाले पत्रकारों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने के सम्बन्ध में सौंपा गया ज्ञापन )

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में ऐसे फर्जी पत्रकारों लोगों की बाढ़ आ गई है, जिनका किसी भी अखबार, मीडिया अथवा चैनल से कोई सरोकार नहीं है। फिर भी वह अपने को गाड़ियों में प्रेस लिखकर घूम- घूम कर अवैध वसूली करने वाले पत्रकार अधिकारियों और आमजन पर अनर्गल दवाब बनाकर अवैध वसूली करते हैं।इसके लिए न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के पदाधिकारियों ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर जिले में फर्जी पत्रकारों की जांच किए जाने और FIR दर्ज करने की कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि काफी लोग प्रेस के फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर प्रशासनिक अधिकारियों पर दवाब बनाते हैं और वह आम जनमानस को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो अवैध निर्माण के नाम पर भी लोगों को परेशान कर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनगिनत वाहन पर प्रेस अंकित है, जबकि इन वाहनों का पत्रकारिता से कोई वास्ता नहीं है। इसलिए जल्द ही ऐसे फर्जी पत्रकारों व अवैध यू-ट्यूब न्यूज चैनल चलाने वालों की जांच कराकर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है

( अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट कौशाम्बी )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!