उत्तर प्रदेश औरया थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बेल्चा बरामद कर हमला कर जान से मारने का प्रयास वाले वांछित एक अभियुक्ता सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बेल्चा बरामद कर हमला कर जान से मारने का प्रयास वाले वांछित एक अभियुक्ता सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )
औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजीत आर. शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा के निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल, औरैया के नेतृत्व में कोतवाली अजीतमल पर पंजीकृत मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस में नामजद / वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। दिनांक 19.11.2024 को वादिनी श्रीमती राजकुमारी पत्नी श्री हरिप्रकाश निवासी ग्राम चैनी का पुर्वा पोस्ट बिरुहुनी थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादिया के जेठ वेदप्रकाश व उनके लङके राहुल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से दोनो के सिर पर कई बार लोहे के बेलचा से वार करना तथा जान से जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस बनाम अभियुक्त 1. रामजीवन पुत्र नामालूम 2.शीपू 3. पिन्टू पुत्रगण रामजीवन 4. गीता देवी पत्नी रामजीवन निवासीगण ग्राम चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी आज दिनाँक 17.11.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. शीपू उर्फ छोटू पुत्र रामजीवन निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष 2.गीता देवी पत्नी रामजीव निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 45 वर्ष को उनके घर के सामने सड़क पर वहदग्राम चैनी का पुर्वा पोस्ट बिरुहुनी थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शीपू उर्फ छोटू उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बेल्चा बरामद किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
1. शीपू उर्फ छोटू पुत्र रामजीवन निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष।
2. गीता देवी पत्नी रामजीव निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 45 वर्ष।
बरामदगी विवरण-
1. अभियुक्त शीपू उर्फ छोटू उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद बेल्चा (लोहे का) बरामद।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शीपू उर्फ छोटू उपरोक्त–
1. मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस थाना अजीतमल जनपद औरैया।
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता गीता देवी उपरोक्त–
1. मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस थाना अजीतमल जनपद औरैया।
गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली टीमः–
1. श्री राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल,औरैया)
2. उ0नि0 श्री विकास त्रिपाठी(चौकी प्रभारी अटसू)
3. हेका0 359 रवेन्द्र यादव
4. का0 372 शिवओम
5. म0का0 99 अंजली यादव

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
