औरया थाना काकोर महिला प्रभारी द्वारा पारिवारिक आपसी मतभेद में अलग-अलग रहे रहे परिजनों के प्रकरण के सम्बन्ध में 30 फाईलों में 12 फाईलों त्वरित निस्तारण कर परिजनों की लौटाई गई खुशियां दम्पति परिजनों के खिल उठे चेहरे । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना काकोर महिला प्रभारी द्वारा पारिवारिक आपसी मतभेद में अलग-अलग रहे रहे परिजनों के प्रकरण के सम्बन्ध में 30 फाईलों में 12 फाईलों त्वरित निस्तारण कर परिजनों की लौटाई गई खुशियां दम्पति परिजनों के खिल उठे चेहरे  )

उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षकउत्तर प्रदेश औरया पुलिस अधीक्षक द्वारा मै दल-बल सहित थाना फफूंद क्षेत्र का सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट ) श्री अभिजित आर.शंकर के निर्देशानुसार महिला थाना ककोर, श्रीमती पूजा राठौर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें आज महिला थाना ककोर मे कुल 30 फाइलें दायर की गई जिनमें 12 परिवार जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!