उन्नाव थाना बारासगवर क्षेत्र शादी की तैयारियों का सामान लेने जा बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने मारी टक्कर युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में मच गया कोहराम बिना दुल्हन के लौट गई बारात। ( नसीम खान की खास रिपोर्ट )

( थाना बारासगवर क्षेत्र शादी की तैयारियों का सामान लेने जा बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने मारी टक्कर युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में मच गया कोहराम बिना दुल्हन के लौट गई बारात )
उत्तर प्रदेश उन्नाव बारासगवर थाना क्षेत्र में बिना दुल्हन के बरात वापस लौट गई तलिहई निवासी उदयराज की बेटी सीता की शादी थी। रविवार को सुबह से ही गांव व रिस्तेदार शादी की तैयारियों में लगे थे। घर में खुशियां मनाई जा रही थी महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। सायं लगभग पांच बजे दुल्हन का छोटा भाई आकाश 19 वर्ष बाइक से बीघापुर कुछ सामान लेने जा रहा था। अभी वह बीघापुर कोतवाली के सामने पहुंचा कि सामने से तेज रफ्तार एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक उछल कर सड़क पर गिर गया। सर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। वहीं कार सवार चैटहिल हो गये। हादसे में बाइक फिसल गई जिससे उसमें आग लग गई। दुल्हन के भाई की मौत की सूचना मिलते ही खुशिया फुर हो गई। चारों ओर कोहराम मच गया। मंगलगीत की जगह चीत्कार मच गई। मां व बहन बदहवास होकर बेहोश हो गई। सबकी आंखों में आंसू छलक पड़े बिना दुल्हन बरात वापस हादसे से अंजान वर पक्ष धूमधाम से सायं बरात लेकर पहुंच गये। जैसे ही भाई की मौत की जानकारी हुई। दूल्हा पक्ष के बरातियों में मातम पसर गया। बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल कार सवार लोगों को अस्पताल भेज दिया है।शादी वाले घर में ह्रदय विदारक घटना से खुशियां मातम में बदल गई। जब बहन के छोटे भाई की हादसे में मौत की सूचना मिली। छोटा भाई बहन की शादी की तैयारी के लिए बाइक से सामान लेने जा रहा था। शादी वाले घर में कोहराम मच गया। उधर दूल्हा सज संवर कर दूल्हन लेने बरात लेकर गांव पहुंचा। साले की मौत सुनते ही बराती गमगीन हो गये। बिना दुल्हन के बरात वापस लौट गई।
( नसीम खान की खास रिपोर्ट )