औरया थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान चोरी किया गया नगदी सहित एक जोड़ी पायल एक मोबाइल बरामद कर 0 चोरी का माल खरीदने वाले के सहित एक शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान चोरी किया गया नगदी सहित एक जोड़ी पायल एक मोबाइल बरामद कर 0 चोरी का माल खरीदने वाले के सहित एक शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 25.11.2024 को थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा थाना ऐरवाकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/24 धारा 305(ए)बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण- दीपक व संजय महाणिक को चोरी के 30 हजार रूपये करीब के माल सहित गिरफ्तार कर 01 अभियोग का अनावरण किया गया ।vदिनांक 24.11.2024 को श्री पवन कुमार पुत्र उमेश चन्द्र नि० चिकटा थाना ऐरवाकटरा का जनपद औरैया द्वारा थाना ऐरवाकटरा पर लिखित सूचना दी गई कि मैं दिनांक 18.11.2024 को सुबह करीब 8 बजे खेत पर काम करने पूरे परिवार के साथ गया था तथा घर पर वापिस आया तो पाया कि अलमारी मे सोने के मंगलसूत्र व झुमकी और चाँदी की पाय़ल व तोडिया व पाँच हजार रुपये और एक मोबाइल फोन रीयलमी कम्पनी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है, उक्त सूचना पर थाना ऐरवाकटरा पर मु0अ0सं0 178/24 धारा 305(ए)बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 25.11.2024 को थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा समय 02.30 बजे सुबह मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण- दीपक व संजय महाणिक को एक जोड़ी पायल,एक रीयलमी मोबाइल, कुल 9720/- रूपये तथा एक डायरी सहित उमरैन पुल (लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे) से ऊसराहार मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 178/24 धारा 305(ए)बीएनएस मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराध का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा चोरी करना।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. दीपक पुत्र सुखचैन निवासी मुखड़ा थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब 18 वर्ष
2. संजय महाणिक पुत्र संजय बालासो महाणिक उम्र करीब 50 वर्ष निवासी कस्बा उमदी थाना उमदी तहसील जत जिला सांगली महाराष्ट्र हालपता मोहल्ला ब्रह्मानन्द बेवर थाना बेवर जनपद मैनपुरी

अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त दीपक उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 45/24 धारा 380/411 भादवि थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया ।

बरामदगी-
1. एक जोड़ी पायल
2. एक मोबाइल रीयलमी
3. कुल 9720/- रूपये नकद
4. एक डायरी

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष ऐरवाकटरा श्री जीतमल सिंह
2. उ0नि0 अब्दुल सत्तार
3. उ0नि0 प्रशान्त कुमार
4. हे0का0 विनोद कुमार
5. हे0का0 विनोद कुमार
6. का0 संदीप गुर्जर
7. का0 प्रदीप कुमार

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!