फिरोजाबाद में संभल में हुई हिंसा की घटना को देखते फिरोजाबाद पुलिस जुमे की नवाज में हुई सतर्क प्रशासन की पैनी नजर पर अदा हुई जुमे की नवाज ।  ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट SP City Ravishankar Prasad )

( संभल में हुई हिंसा की घटना को देखते फिरोजाबाद पुलिस जुमे की नवाज में हुई सतर्क प्रशासन की पैनी नजर पर अदा हुई जुमे की नवाज )

उत्तर प्रदेशजनपद फिरोजाबाद संभल में हुई हिंसा के बाद जनपद फिरोजाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ एलर्ट एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद वको सिटी वरुण कुमार चौरसिया वह थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव दुबे पूरे पुलिस बल के साथ कमान को सवाल थे हुए शहर की सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरा उड़कर शहर की हर गतिविधियों पर रखी कड़ी नजर चप्पे चप्पे पर नजर आया पुलिस प्रशासन इसके साथ-साथ पुलिस ने स्थानीय लोगों से की अपील कि वह किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें आपस में भाईचारे की भावना बनाए रखें वहीं पर उपस्थित एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के द्वारा मीडिया को अवगत कराया गया की पुलिस हर स्थिति में निपटने के लिए तैयार है पूरी तरह से सभी धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है किसी कंडीशन में किसी प्रकार का जनपद फिरोजाबाद में हिंसा को नहीं भड़कने दिया जाएगा जनपद फिरोजाबाद में पुलिस प्रशासन का यह नजारा बहुत ही सराहनीय नजर आ रहा था |

 ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!