कानपुर पुलिस संभल में हिंसा को देखते हुए जुमे की नवाज में पुलिस हुई एलर्ट प्रशासन की पैनी नजर में सकुशल सम्पन्न हुई जुमे की नवाज। ( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट//दिनेश त्रिपाठी (डीसीपी सेंट्रल)
( कानपुर संभल में हिंसा को देखते हुए जुमे की नवाज में पुलिस हुई एलर्ट प्रशासन की पैनी नजर में सकुशल सम्पन्न हुई जुमे की नवाज )
उत्तर प्रदेश कानपुर पुलिस सम्भल की घटना के बाद से कानपुर शहर एलर्ट मोड पर है । कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने आम जन मानस को सुरक्षित एहसास दिलाने के लिए आज जुम्मे की नमाज के पहले भारी पुलिस बल के साथ आती संवेदनशील परेड चौराहे से यतीमखाना, कर्नलगंज, दादमियां चौराहा, बेकनगंज इलाकों में पैदल मार्च किया । सद्भावना चौकी पर मौजूद रहे डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सम्भल की घटना को देखते हुए कानपुर पुलिस एलर्ट मोड पर है और आज जुम्मे के दिन दो कंपनी पीएसी, के साथ अति संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया गया है । इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पूरी तरह से नजर बनाए रखी जा रही है । एलआइयू को पूरे शहर में एक्टिव रहने के निर्देश दे दिए गए है । जरूरत पड़ने पर द्रोण कैमरों की मदद से भी कुछ इलाकों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है । कानपुर पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश है कि किसी भी सूरत में कानपुर में कोई भी शरारती तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे पाए ।
( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )