भोपाल थाना एमपी नगर क्षेत्र काम से वापस लौट रहे युवक को बाइक सवार 03 लोगों ने जानलेवा हमलाकर हुए फरार सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट अक्षय चौधरी, एसीपी एमपी नगर भोपाल )
( थाना एमपी नगर क्षेत्र काम से वापस लौट रहे युवक को बाइक सवार 03 लोगों ने जानलेवा हमलाकर हुए फरार सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस )
भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर नुकीली चीज से हमला करने का मामला सामने आया है… एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि… ओवरटेक करने के मामले में विवाद के बाद तीन बाइक सवार युवकों ने हमला किया था… पुलिस पुरानी रंजिश को लेकर भी जांच की जा रही है… फिलहाल आरोपी फरार है… बताया जा रहा है कि आमिर अहमद फैक्ट्री में काम के बाद घर वापस जा रहे थे … तभी तीन बाइक सवारों ने उनको रोक और ओवरटेक को लेकर बहसबाजी की…और बाइक सवार ने नुकीली चीज से हमला कर दिया… फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है…
( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )