भोपाल थाना शाहजाहानाबाद क्षेत्र नवजात शिशु को कुत्तों ने नोचा आधा धड़ मिलने पर मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट….यूपीएस चौहान… टीआई )

( थाना शाहजाहानाबाद क्षेत्र नवजात शिशु को कुत्तों ने नोचा आधा धड़ मिलने पर मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस )

राजधानी भोपाल थाना शाहजहांनाबाद क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । यहां कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोंच-नोंचकर खा लिया । नवजात का सिर्फ सिर बचा था जिसे कुत्ते नोच रहे थे  इस दौरान लोगों ने देख लिया और कुत्तों को भगा दिया ।घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है । थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि पुलिस को वाजपेयी नगर मल्टी के पास झुग्गियों से सूचना मिली थी । कि कुछ कुत्ते एक नवजात के शव को खा रहा है…..पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि वहां एक नवजात का शव पड़ा था । जिसका सिर्फ सिर और एक हाथ बचा था । जबकि शरीर का बाकी हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था…..पुलिस को मोके पर वह कुत्ता भी मिला जो नवजात को खा रहा था उसके मुंह और पैर मे खून भी लगा हुआ था…..वही दीपा नारिया ने बताया की उनके घर के सामने नवजात का शव पड़ा हुआ था… जिसे कुत्ता खा रहा ..तो वह घवरा गई और पुलिस को सुचना दी पुलिस आ गई और शव को कब्ज़े मे लेकर चली गयी फिलहाल अब पुलिस पुरे मामले की जाँच मे जुट गयी हे ।

 

( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!