देवरिया थाना भटनी क्षेत्र में विगत दिनों हुई लगभग10/12 वर्षीय बालिका की हत्या का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मामा/मामी ने तंत्र मंत्र के चक्कर में भांजी को उतारा मौत के घाट आला कत्ल बरामद कर मामा/मामी को किया गया गिरफ्तार। ( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( बाइट-संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक देवरिया )
( थाना भटनी क्षेत्र में विगत दिनों हुई लगभग10/12 वर्षीय बालिका की हत्या का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मामा/मामी ने तंत्र मंत्र के चक्कर में भांजी को उतारा मौत के घाट आला कत्ल बरामद कर मामा/मामी को किया गया गिरफ्तार )
देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव में बीते कुछ दिनों पहले दादी के मायके विवाह समारोह में शामिल होने गई 10 वर्षीय अनुष्का यादव का एक दिन पहले अपहरण हो गया और अगली सुबह खून से सनी हुई अनुष्का का शव घर से 200 मीटर दूर मक्के के डंठल में मिला जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई जांच के दौरान मामा मामी पर शक हुआ तो हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो मामा मामी ने बलि देने की बात को स्वीकार किया इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए आरोपियों को भेज दिया जेल ।
( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट )