भोपाल थाना ऐसबाग क्षेत्र में डबल मर्डर एसआई ने पत्नी व साली की हत्या कर हुआ फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस। ( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट प्रियंका शुक्ला, डीसीपी जोन 1 )
( थाना ऐसबाग क्षेत्र में डबल मर्डर एसआई ने पत्नी व साली की हत्या कर हुआ फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस )
भोपाल के ऐशबाग इलाके से डबल मर्डर का सनसनी खेज मामला आया सामने।एसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर की हत्या । मंडला में पदस्थ है आरोपी योगेश मरावी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था आरोपी का आरोपी योगेश मरावी में फ्लैट में रह रही पत्नी और साली की हत्या आरोपी डबल मर्डर करने के बाद से फरार है । घर में काम करने वाली बाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी आरोपी के घर से बाहर जाते समय का सीसीटीवी फुटेज भी मिला । डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने दी जानकारी
( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट )