आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र मां ने देवर के साथ अवैध सम्बन्ध को छिपाने के चक्कर में अपने ही 08 वर्षीय बालक को उतारा मौत के घाट मां और देवर को पुलिस ने किया गिरफतार। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( थाना पिनाहट क्षेत्र मां ने देवर के साथ अवैध सम्बन्ध को छिपाने के चक्कर में अपने ही 08 वर्षीय बालक को उतारा मौत के घाट मां और देवर को पुलिस ने किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नयापुरा में रिश्ते हुए कलंकित, मां ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के देवर के साथ मिलकर कर दी अपने बेटे की हत्या । मां और चाचा निकले 8 वर्षीय रौनक के हत्यारे, अवैध संबंध को देख बालक की गई हत्या । मां और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख दोनों को डर के कारण पूरी घटना को दिया अंजाम । रौनक की सबको ठिकाने लगाने के लिए मां और चाचा ने घर के पीछे मासूम के शव को फेंका । परिजनों ने कुछ दिन पूर्व रौनक के अपहरण होने का दर्ज कराया था मुकदमा, कलयुगी सगे चाचा और मां निकाले हत्यारे । आगरा के अधिकारियों द्वारा टीमों का गठन के द्वारा पूरी घटना का किया गया खुलासा ।
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )