औरया थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान क्षेत्र में विगत दिनों हुई गेहूं से लदे ट्रक की चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा लगभग 400 बोरी गेहूं लदे ट्रक बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान क्षेत्र में विगत दिनों हुई गेहूं से लदे ट्रक की चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा लगभग 400 बोरी गेहूं लदे ट्रक बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.12.2024 को कोतवाली औरैया व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा कोत0 औरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण- जगदीश सिह यादव, रविन्द्र सिहं राजपूत, सर्वेश पाठक की निशादेही पर उनके द्वारा गवन किया गया 400 बोरी गेहूँ से भरा ट्रक बरामद कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।
दिनांक 27.11.2024 को श्री राजेश पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी मोहल्ला बह्मनगर जनपद औरैया द्वारा थाना कोत0 औरैया पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 22.11.2024 को मेरी फर्म से 299 कुन्तल गेंहूँ मंडी समिति औरैया से माल लोड करके अलीगढ के लिए गाडी सं0 UP 83AT 6985 के माध्यम से ड्राइवर जगदीश लेकर गया था माल दिनांक 23.11.2024 को पंहुचना था अभी तक मालं नहीं पहुंचा है तथा ट्रक चालक जगदीश का मोबाइल बन्द है सूचना पर थाना कोत0 औरैया पर मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे अपराध धारा 303(2) बीएनएस को धारा 316(2) बीएनएस मे तमीम किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही मे संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29.11.2024 को अभियुक्तगण- जगदीश सिह यादव, रविन्द्र सिहं राजपूत, सर्वेश पाठक को मंगला लोज बराटी थाना निमता जिला वराकपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिनांक 02.12.2024 को संबंधित न्यायालय औरैया के समक्ष पेश किया गया। पुछताछ कर माल बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय से अभियुक्तगण का कस्टडी रिमांड लेकर दिनांक 04.12.2024 को अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम गगंदासपुर(अयाना) की सरहद से 400 बोरी गेहूँ से भरे ट्रक न0-UP83AT6985 को बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। नोट- पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा अनावरण/गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000/-रू0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।

अपराध का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा गेहु से भरे ट्रक को गन्तव्य स्थान पर ना पहुचाकर अमानत मे खयानत करना।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. सर्वेश पाठक पुत्र अजय कुमार निवासी गोविन्द नगर थाना कोतवाली जिला औरैया
2. जगदीश नारायण पुत्र गेंदालाल निवासी नगला नया थाना इकदिल जिला इटावा
3. रविन्द्र सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना सिविल लाइन जिला इटावा

अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0स0 655/24 धारा 316(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद औरैया

अपराधिक इतिहास-
जगदीश नरायण उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 265/17 धारा 279/304A/337/338/427 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा
रविन्द्र सिंह उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 429/18 धारा 120बी/420/406/467/468/471/506 भादवि0 थाना कोतवाली इटावा
2. मु0अ0सं0 05/12 धारा 201/302/394 भादवि0 व 3(2)5 SC/ST ACT थाना वैदपुरा जनपद इटावा

बरामदगी-
1. एक ट्रक न0-UP83AT6985(कीमती करीब 20 लाख रूपये/-)
2. 400 बोरी गेहूँ(कीमती करीब 12 लाख रूपये/-)

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. निरीक्षक श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स मय टीम
2. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली औरैया श्री ललितेश त्रिपाठी मय हमराह

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!