उन्नाव अलीसा अंसारी गैंग बना चर्चा का विषय अलीसा अंसारी गैंग के सदस्यों ने मिलकर पत्रकार नफीस खान को मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय भाग बचाई जान प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार। ( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )

( अलीसा अंसारी गैंग बना चर्चा का विषय अलीसा अंसारी गैंग के सदस्यों ने मिलकर पत्रकार नफीस खान को मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय भाग बचाई जान प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार )

उत्तर प्रदेश उन्नाव जहां देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पत्रकारों पर घट रही घटना व उत्पीड़न के मामले में संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को कड़े आदेश जारी किए है 24 घंटे के भीतर कार्यवाही के कड़े निर्देश भी दिए है पत्रकारों का रोज उत्पीड़न हो रहा है दिए गए आदेश की बात की जाए तो जमीनी स्तर पर सिमटे दिखाई पड़ रहे है उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन खूब चैन से सो रहा है विगत कई वर्षों से शुक्लागंज जनपद उन्नाव की अलीशा अंसारी उत्तर प्रदेश पुलिस की चर्चा का विषय बनी है महिला द्वारा दो-दो नाम दो दो आईडी का इस्तेमाल कर किया जा रहा है।महिला द्वारा लंबा चौड़ा गैंग कानपुर व उन्नाव में संचालित करें है ऐसा कोई अपराध नहीं जो इस महिला व गैंग ने ना किया हो अलीशा अंसारी पर कानपुर व उन्नाव से लूट चोरी 307 व सूत्रों से अनैतिक व्यापार जैसे एक दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है 29 अक्टूबर व 19 दिसंबर 2024 को बार कौंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा सभी जनपद के समस्त जिला जज व समस्त पुलिस अधीक्षक समस्त जिलाधिकारी एवं समस्त पुलिस आयुक्त को यह आदेश पारित किए है किसी भी जनपद के बार एसोसिएशन में एक से अधिक किसी भी अधिवक्ता पर मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत हो तो सूची बनाकर बार काउंसिल को भेज मामले से अवगत कराए यह महिला अपनी सौतेली बहन फिरदौस परवीन का बार काउंसिल प्रयागराज से जारी आई कार्ड को कूटरचित प्रमाण पत्रों से इस्तेमाल कर अपने को फिरदौस परवीन उर्फ अलीशा अंसारी एडवोकेट के नाम का उन्नाव न्यायालय में मोहर व बोर्ड लगाए है जब कि इस तरह दो नाम का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है दो महिला दो आई कार्ड का इस्तमाल गैरकानूनी है इस संबंध में नफीस खान पत्रकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सचिव उत्तर प्रदेश शासन डीजीपी लखनऊ,पुलिस अधीक्षक उन्नाव को कई बार प्रार्थना पत्र दिया पर मामले को रफा-दफा कर दिया पत्रकार द्वारा महिला के किए गए काले कारनामो को न्यूजपेपर व न्यूज़ चैनल पर प्रकाशित का उजागर किया गया तो उल्टा ही अपराधी महिला अलीशा अंसारी ने गंगा घाट जिला उन्नाव से मुकदमा अपराध संख्या 474/23, धारा-354क,323,504,506IPC में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया पत्रकार ने 19 नवंबर को माननीय न्यायालय सिविल जज (जू०डि०)एफ०टी०सी०(महिला)उन्नाव में हाजिर होकर जमानत करा ली आज दि०04/12/2024 उन्नाव न्यायालय में पेशी की तारीख थी कोर्ट से जैसे बाहर आया पहले से घात लगाए अलीशा अंसारी व उसका पति जान मोहम्मद अपने साथियों साथ नफीस खान पत्रकार को घेर लिया जान से मारने की कोशिश की गई सूझबूझ का इस्तेमाल कर पत्रकार उन्नाव के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गया जब जाकर जान बची कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर में शिकायत दर्ज कराई 112 कंट्रोल रूम को भी सूचना दी उन्नाव कोतवाली जाकर प्रार्थना पत्र दिया और आज हुई घटना से अवगत कराया एक तरफ बार काउंसिल प्रयागराज आपराधिक तत्व के अधिवक्ताओं पर कार्यवाही की बात कर रहा है दूसरी ओर इस कुख्यात महिला पर लूट,चोरी 307,मारपीट एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है इस महिला के संबंध में कई प्रार्थना पत्र अध्यक्ष /महामंत्री बार काउंसिल प्रयागराज को पूर्व में दिए गए मामले से अवगत कराया गया पर आज तक इसको कुख्यात महिला अलीशा अंसारी पर ना जांच की गई ना तो कोई कार्यवाही की गई अब देखना यह होगा कई वर्षों से यह महिला उत्तर प्रदेश पुलिस में चर्चा का विषय बनी है पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर जिनकी गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार अधिकारियों में आती है बार काउंसिल प्रयागराज द्वारा जारी आदेश का पालन व पत्रकार पर घटी घटना का संज्ञान ले कर कोतवाली उन्नाव प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के आदेश पारित करते हैं या नहीं ।

( दीपक कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!