मथुरा थाना गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर बिमारी से ग्रसित युवक ने पेड़ से लटकर दी जान मौके पर पहुंची पुलिस ने सोसाईड नोट किया बरामद शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस। ( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा )

( थाना गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर बिमारी से ग्रसित युवक ने पेड़ से लटकर दी जान मौके पर पहुंची पुलिस ने सोसाईड नोट किया बरामद शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस )
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर सुबह पेड़ पर लटके व्यक्ति का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक के गले पर फंदे का निशान होने से आत्महत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई तो वही मौके पर पहुँचे गोवर्धन चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार और स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक को पेड़ से नीचे उतारा गया। मृतक की शिनाख्त ललित कुमार शर्मा पुत्र हरि शंकर शर्मा, उम्र करीब 45 निवासी सहार के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा बताया गया कि मृतक कई माह से मानसिक रूप से बीमार था यही कारण है कि उसने आत्महत्या की है। वही अब पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा )