मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र खेत में बाढ लगाने से मना करने पर दबंगों महिला को पीट-पीट कर किया लहुलुहान। ( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा)

( थाना बलदेव क्षेत्र खेत में बाढ लगाने से मना करने पर दबंगों महिला को पीट-पीट कर किया लहुलुहान )
मथुरा बलदेव गांव नगला जामुनी बलदेव के रहने वाले हेमंत भावना पुत्र हजारीलाल पुत्री साधना पत्नी बृजेश बत्तो ने इन सभी ने मिलकर के जमीन के को लेकर सौरभ तोमर की माताजी दयावती देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया दयावती के पुत्र सौरव ने बताया कि हमारी मां खेत पर गई थी जो खेत की बाढ़ लगी हुई थी उसके बारे में कहा तो उन लोगों ने मां को गाली गलौज की और पीटा उनको घायल अवस्था में सरकारी हॉस्पिटल मथुरा में भर्ती प्रशासन द्वारा कराया गया है
( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा)