फिरोजाबाद थाना सिरसागंज क्षेत्र मानसिक रोग से पीड़ित युवक ने 35 वर्षीय युवक को ईंट से कूट कूट कर उतारा मौत के घाट परिजनों में मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नैश कुमार की खास रिपोर्ट )

( बाइट मृतक के बहनोई राम अवतार )
( वाइट मृतक की बहन संगीता देवी )
( थाना सिरसागंज क्षेत्र मानसिक रोग से पीड़ित युवक ने 35 वर्षीय युवक को ईंट से कूट कूट कर उतारा मौत के घाट परिजनों में मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव एलमपुर में उसे समय चीख पुकार मच गई जब एक व्यक्ति अर्जुन पुत्र संतोष उम्र करीबन 35 वर्ष ने विनोद पुत्र दिनेश उम्र करीबन 34 वर्ष को ईद से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया मृतक 3 साल से लगभग किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके अपनी गुजर बसर कर रहा था मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि ये दीपावली से ही पागल जैसी हो गए थे जिनका इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था आज इनको आगरा लेकर जाना था इस बीच पर यह घटना घटित हुई इसके साथ-साथ परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया मृतक विनोद पुत्र दिनेश शराब का आदी था बेहद शराब का नशा करता था घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेते हुए मोर सर्जरी विभाग जिला अस्पताल फिरोजाबाद भिजवा दिया आरोपी की कर रही है पुलिस तलाश
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नैश कुमार की खास रिपोर्ट )