मथुरा पिपठोर गांव में सूर्या फाउंडेशन आदर्श योजना अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन प्रथम विजेता टीम को 5100 रुपए से किया गया पुरस्कृत। ( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा )

( पिपठोर गांव में सूर्या फाउंडेशन आदर्श योजना अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन प्रथम विजेता टीम को 5100 रुपए से किया गया पुरस्कृत )

मथुरा फरह सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सूर्या ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन पूरे देश भर में हो रहा है। इसी के क्रम में ब्रज क्षेत्र दीनदयाल धाम- फरह मथुरा के पिपरोठ गॉव में विशाल कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का सुभारम्भ कराया। विधायक पूरन प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि आज शौर्य दिवस है जो हमारे लिए वीरता का प्रतीक है। और कबड्डी भी वीरता के लिए ही जानी जाती है। खंड विकास अधिकारी सुश्री नेहा रावत ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों को देखने, खेलने और आयोजित करने में बराबर आनंद रहता है। विशिष्ट अतिथि अनिल तरकर (ब्लॉक प्रमुख) ने कहा यह खेल हमारे गावों के परम्परागत प्रथा रही है। आज कल के युवा खेल को छोड़कर मोबाइल में व्यस्त रहते है लेकिन सूर्या फाउंडेशन संस्था यह पुनीत कार्य कर रही है जो युवाओं को अभी भी मैदानों से जोड़कर रखा है। कामेश्वर दलाई (ट्रस्टी सूर्या फाउंडेशन) ने सूर्या फाउंडेशन के प्रकल्पों का परिचय देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। फ़ाइनल मुकाबले में शिवाजी पिपरोठ व राणा जी आगरा के बीच हुआ। जिसमे राणा टीम विजेता हुई एवं शिवाजी टीम उपविजेता रही। खेल में रैफरी राहुल कुमार, अंतराम सर रहे। विजेता टीम को पुरस्कार राशि राकेश सिंह चौहान ग्राम प्रधान पिपरोठ ने भेंट की। व उपविजेता राशि जितेंद्र सिंह (रोजगार सेवक पिपरोठ) के द्वारा प्रदान की गयी। कार्यक्रम में आदर्श मिश्रा (एड.), योगेंद्र सिंह, राजकुमार झा, भगवत स्वरुप, ठाकुर कल्याण सिंह, महिपाल सिंह जिला महामंत्री भाजपा,अशोक सिंह, हरेंद्र सिंह चौहान प्रधान कौह, जीतू प्रधान बेरी (प्रधान संघ अध्यक्ष), मल्ल सिंह छौकर(प्रधान कंजोली घाट), प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह, कमल सिंह, डॉ. रामगोपाल सिंह (CHC अधीक्षक), डॉ. शिवकुमार, SI सुभाष चंद प्रभारी निरीक्षक, ग्राम सचिव जोगेंद्र सिंह, विनोद सिंह, मुकेश चंद, जीतू फरह, मिथलेश कुमार उर्फ़ पप्पू पत्रकार, विमल सिंह पत्रकार, सूबेदार सिंह, बांकेलाल शर्मा, सतीश तरकर, जगमोहन पत्रकार, संजय सिंह, जीतेन्द्र सिंह सहित करीब एक सैकड़ा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!