मथुरा थाना हाइवे क्षेत्र में पार्क में कूड़ा डालने को मना करने पर दबंगों ने दुकान पर जाकर जमकर की मारपीट का विडियो हुआ वायरल 05 लोग गंभीर रूप से हुए घायल । ( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा )

( वाइट : पीड़ित हरेंद्र )
( थाना हाइवे क्षेत्र में पार्क में कूड़ा डालने को मना करने पर दबंगों ने दुकान पर जाकर जमकर की मारपीट का विडियो हुआ वायरल 05 लोग गंभीर रूप से हुए घायल )
उत्तर प्रदेश मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र के जय गुरुदेव के महोली स्थित हरिदास नगर में पार्क में कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया विवाद इस कदर बढ़ा की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान पर आकर हमला बोल दिया जिसमें 4 सगे भाई और उनके पिता बुरी तरीके से घायल हो गए पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पीड़ितों ने थाना हाईवे में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है । जानकारी देते हुए पीड़ित हरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 2:00 उनके पड़ोसी रामवीर और अशोक पार्क में कूड़ा डालने के लिए आए थे जिसका हमने विरोध किया इससे नाराज रामवीर और अशोक धमकी देते हुए गए कि तुम्हें शाम को देखेंगे पीड़ितों की माने तो पड़ोसी रामवीर और अशोक स्कॉर्पियो गाड़ी में 8 से 10 अज्ञात लोगों को रात में करीब 9 बजे लेकर उनकी दुकान पर आते हैं और दुकान पर बैठे भाई गौरव और पिता प्रेमचंद के साथ मारपीट करने लगते हैं । मारपीट की सूचना मिलने के बाद गौरव के भाई राहुल,राम और हरेंद्र दुकान पर पहुंचते हैं जिसके बाद आरोपी उन लोगों के साथ भी मारपीट करना शुरू कर देते हैं इस घटना में चारों सगे भाई और उनके पिता प्रेमचंद बुरी तरीके से घायल हो जाते हैं, मारपीट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है । जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी और थाने पहुंचे थाने से मेडिकल के लिए पीड़ितों को जिला अस्पताल भेज दिया गया घायलों के पिता हरेंद्र का आरोप है कि उक्त लोग जिला अस्पताल में भी आते हैं और धमकी देकर चले जाते हैं । जिसके बाद आज पीड़ितों ने थाना हाईवे पहुंचकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है और आरोप लगाते हुए कहा कि रामवीर और अशोक की पार्क पर बुरी नजर है वह आए दिन इसमें कूड़ा डालकर जाते हैं और इस पर कब्जा करने की फिराक में है ।
( गौरव कृष्ण गोस्वामी की खास रिपोर्ट मथुरा )