औरया थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान चोरी किया माल 02 बोरी धान,12 खाली बोरे व नगदी 6600 रु0 बरामद कर 01 अपचारी अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान चोरी किया माल 02 बोरी धान,12 खाली बोरे व नगदी 6600 रु0 बरामद कर 01 अपचारी अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी विधूना श्री भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बिधूना श्री रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 14.12.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 441/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना बिधूना से संबंधित 02 नफर अभियुक्त/अपचारी- देवेन्द्र शाक्य व एक बाल अपचारी को नदी पुल बेला रोड बहद ग्राम कीरतपुर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 02 बोरी धान ,12 खाली टाट के बोरे व 6600/- रुपये नगद तथा एक HF Delux Black मोटर साइकिल (रजि नं0 UP79Q5783) बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 श्री सुहेल खान
उ0नि0 विनोद सचान
हे0का0 हिमांशू त्रिपाठी
हे0का0 सिद्धार्थ शुक्ला
का0 रवि कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01.देवेन्द्र शाक्य पुत्र बदन सिंह नि0 कछपुरा थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र करीब 20 वर्ष
02.एक बालअपचारी
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )