औरया जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य राज्स्व लेखागार सहित विभिन्न पटलों आदि का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मच खलबली दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य राज्स्व लेखागार सहित विभिन्न पटलों आदि का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मच खलबली दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )
उत्तर प्रदेश औरैया जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलक्ट्रेट के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, खाद्य विपणन, मुख्य राजस्व लेखागार, जनता दर्शन कक्ष, अभिलेखागार, आपदा विभाग, शस्त्र अनुभाग, संयुक्त कार्यालय सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में साफ- सफाई, अधिकारियों, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व जीपीएफ. पासबुक, शिकायत पंजिका एवं शिकायतों का निस्तारण सहित आवश्यक पत्रावलियों को देखा। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पटलों में निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों का रख- रखाव अच्छे से करें। साथ ही फाइल के ऊपर संबंधित पत्रावलियों का ब्योरा अवश्य लिखें। जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी हो। उन्होने नाजिर को निष्पोज्य सामान की नीलामी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेन्द्र पाल सिंह, प्राशासनिक अधिकारी छोटेलाल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )