औरया थाना अजीतमल व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 6किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( चरस) कीमत लगभग 02 करोड़ की बरामद कर दो महिलाओं सहित 04 अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना अजीतमल व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 6किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( चरस) कीमत लगभग 02 करोड़ की बरामद कर दो महिलाओं सहित 04 अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्रीमान अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15.12.2024 को थाना अजीतमल व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 04 अंतर्राष्ट्रीय शातिर मादक पदार्थ तस्करों को 6 किलो 700 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.12.2024 को दौराने गस्त थाना अजीतमल व स्वाट की संयुक्त टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग महिलाओं के साथ भारी मात्रा मे मादक पदार्थो की तस्करी (सौदा) करने हेतु थाना अजीतमल क्षेत्रांतर्गत हंसुलिया चौराहे के पास आने वाले है उक्त सूचना पर तत्काल श्रीमान क्षेत्राधिकारी अजीतमल को सूचना दी गई क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री अशोक कुमार द्वारा मौके पर पहुंच गए जिनके निर्देशन मे थाना अजीतमल व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हँसुलिया चौराहे के पास से 04 मादक पदार्थ तस्कर- राजकुमार दुबे, प्रेम हजरा दुसार, पुनीता, गीता को समय 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 6 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गयी। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभि0गण के विरूद्ध थाना अजीतमल पर मु0अ0स0 556/24 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका-
अभि0गण नेपाल से चरस लेकर आते है और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने साथ महिलाओं व दुधमुंहे बच्चो को रखते है तथा मादक पदार्थ की तस्करी करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. राजकुमार दुबे पुत्र शिवराम दुबे निवासी ग्राम रोशंगपुर थाना अयाना जनपद औरैया उम्र करीब 35 वर्ष
2. प्रेम हजरा दुसार पुत्र मनई हजरा दुसार नि0 मुडली फुलवरिया थाना पोखरिया जिला परसा प्रान्त मधेश देश नेपाल उम्र 45 वर्ष
3. पुनीता पत्नी प्रेम निवासी ग्राम मुडली फुलवरिया थाना पोखरिया जिला परसा प्रान्त मधेश देश नेपाल उम्र करीब 38 वर्ष
4. गीता कुमारी पत्नी लालबाबू पासवान निवासी ग्राम देवरिया थाना पोखरिया जिला परसा प्रान्त मधेश देश नेपाल उम्र करीब 32 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 556/24 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 थाना अजीतमल जनपद औरैया
अपराधिक इतिहास-
अभि0 राजकुमार दुबे उपरोक्त-
1. मु0अ0स0 100/2009 धारा 302/504 भादवि0 थाना अयाना जनपद औरैया
2. मु0अ0स0 103/2009 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना अयाना जनपद औरैया
3. मु0अ0स0 17/2016 धारा 222/223/224 भादवि0 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
बरामदगी-
1. 6 किलो 700 ग्राम चरस
2. दो मोबाइल फोन
3. 1050/- रूपये नकद
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्रथम टीम- निरीक्षक श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम जनपद औरैया, हे0का0 सुधीर, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 ओमजी, का0 सुबोध यादव, का0 ललित कुमार, का0 सुभाष, का0 दुष्यन्त कुमार, का0 विपेन्द्र
द्वितीय टीम- प्रभारी निरीक्षक थाना अजीतमल श्री राजकुमार सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, हे0का0 ओमशरण, का0 राकेश कुमार, का0 राजकुमार, महिला आ0 मधु देवी, महिला आ0 अंजली
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )