अलवर थाना राजगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर महिला हुई गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल आक्रोशित भीड़ ने खनन माफियाओं पर लगाए आरोप। । ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट अलवर )

( थाना राजगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर महिला हुई गम्भीर रूप से घायल ) 

अलवर राजगढ़ थाना क्षेत्र के माचाडी स्थित रैणी चौराहे पर बजरी से भरे ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मारदी। टक्कर से गांव मलावली निवासी रीना मीना पुत्री राकेश मीना घायल हो गयी। जिसे राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरी से भरे ट्रैक्टर के पहियों की हवा निकाल दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आये दिन बजरी और पत्थर माफिया अवैध रूप से बजरी पत्थरों का परिवहन करते है । तथा तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टरों चलाते है। वही पुलिस ने समझाईश कर बजरी से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर चालक की तलाश में कर रही है।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट अलवर

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!